सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आदिवासी की पुलिस हिरासत में हत्या के लिए ज़िम्मेवार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करो

- शिवराम कनासे, अंतराम अवासे, माधुरी* 

--- पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत: धर्मेंद्र दांगोड़े का परिवार खंडवा एसपी कार्यालय पहुंचा, दोषी पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की उठाई मांग – आदिवासी संगठनों ने कार्यवाही न होने पर पूरे निमाड में आदिवासी आंदोलन की दी चेतावनी...
--- पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत का खंडवा-खरगोन में तीन साल में यह तीसरा मामला – इससे पहले भी पुलिस कर्मियों को दोषी पाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है – मध्य प्रदेश बन चुका है आदिवासियों पर अत्याचार का गढ़...
***
धर्मेंद्र दांगोड़े की खंडवा के थाना पंधाना में हुई हत्या के संबंध में, 29.08.2024 को धर्मेंद्र के परिवार सहित आदिवासी संगठन खंडवा एसपी कार्यालय पहुंचे और धर्मेंद्र दांगोड़े की हत्या के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई । परिवार के साथ खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के जागृत आदिवासी दलित संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), आदिवासी एकता परिषद, भारत आदिवासी पार्टी एवं टंटीया मामा भील समाज सेवा मिशन के सदस्य ने ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई । आदिवासी संगठनों द्वारा कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर परिवार को संरक्षण देने एवं आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठाई । पुलिस एवं प्रशासन ने न्यायिक जांच के हवाले परिवार को मात्र मौखिक आश्वासन ही दिए, जिसके जवाब में कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है ।
दरअसल, बुधवार शाम 21.08.2024 की रात 9.30 बजे, खंडवा पंधाना थाना के कुछ पुलिसकर्मी अचानक से धर्मेंद्र पिता गुमान दांगोड़े के घर घुसे और उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गए । धर्मेंद्र एक मिस्त्री था – जिस पर आज तक न कोई केस था न किसी भी प्रकार का आपराधिक रेकॉर्ड था । उनकी पत्नी, रानु बाई को न इसकी कोई सूचना दी गई, न ही धर्मेंद्र का विधिवत गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया । अगले दिन भी रानु बाई को धर्मेंद्र से नहीं मिलने दिया गया । धर्मेंद्र को रात भर पीट कर, अगले दिन उसके मूल गाँव, ग्राम नेमित, पंचायत देवित बुजुर्ग में ले गए । गाँव वालों ने बताया कि धर्मेंद्र गाड़ी से उतरने की भी हालत में नहीं था । बिना पंचनामा बनाए उसके घर की तलाशी ली गई, जहां पुलिस को कुछ नहीं मिला । इसके बाद पुलिस धर्मेंद्र के घर, दीवाल गाँव में गई, जहां एक बार फिर पुलिस को कोई भी चोरी का सामान नहीं मिला । परिवार ने दावा किया है कि पुलिस ने धर्मेंद्र के कमाई के 2000 रुपए यह कहते हुए लिए कि आज इसी पैसे की दारू पीकर इसे मारेंगे!
अगले दिन शुक्रवार को भी परिवार को धर्मेंद्र से मिलने नहीं दिया गया, लेकिन पत्नी रानु बाई ने 5 पुलिस कर्मियों को धर्मेंद्र को लोहे की डंडे से मारते हुए देखा । पुलिस अनुसार, उसी दिन धर्मेंद्र ने रात 10 बजे चादर फाड़ कर, फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या की – परंतु अगली सुबह 5 बजे तक उसके परिवार को सूचना भी नहीं दी गई । पोस्ट मोर्टम के दौरान परिवार को मौजूद नहीं रहने दिया गया, लेकिन गाँव के कुछ लोग मौजूद थे । वे बताते हैं कि – धर्मेंद्र के दोनों पैरों के तलवे मार-मार कर काले कर दिए गए थे । बाया पैर पूरी तरह से कुचला जा चुका था और उसके बाएं जांग पर लाठी की मार के 5 सपाटे (पट्टे नुमा) के निशान थे । उसके पुट्ठों पर भी मार के लाल-काले निशान थे । बाएं हाथ की हथेली और उँगलियाँ टूटी थी और बुरी तरह हुई मार के कारण काली पड़ गई थी । उसके बाय बाजू पर भी चोट के काले-नीले निशान थे । एक सपाटे का निशान उसकी पीट से उसके पसलियों तक भी थी, और पूरी पीठ काली हो चुकी थी । धर्मेंद्र के सर और गले के पीछे भी बड़ी चोट का निशान था ।
अतः मामले में कुछ तथ्य साफ है – धर्मेंद्र को अवैध रूप से, बिना डीके बसु दिशानिर्देशों का पालन किए, बिना परिवार को सूचित किए उसके घर से देर रात को उठाया गया । उसके घर की बिना पंचनामा बनाए तलाशी ली गई । धर्मेंद्र को बिना कोर्ट में पेश किए कई दिनों तक अवैध बंधक बना कर थाने में ही रखा गया, जहां परिवार को उसे मिलने नहीं दिया गया । थाने में धर्मेंद्र के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट हुई, जिसके बाद शुक्रवार रात को धर्मेंद्र की मौत हो गई ।
मध्य प्रदेश आदिवासी पर अत्याचारों का केंद्र बनता जा रहा है राष्ट्रिय आपराधिक रेकॉर्ड ब्यौरो के अनुसार, 2022 में मध्य प्रदेश में ही आदिवासियों पर अत्याचार के 2979 मामले दर्ज हुए थे – यानि हर दिन 8 मामले दर्ज हुए, जो कि देश में सबसे ज़्यादा है । मात्र खंडवा – खरगोन जिलों में एक आदिवासी की पुलिस हिरासत की मौत में यह तीसरा मामला है । इससे पहले, 2021 में दो मामले हुए हैं, जहां पर जांच पूरी हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है । कुछ ही हफ्तों पहले, गुना में भी एक पारधी युवक की थाने में मौत हुई है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हिरासत में हो रही मृत्यु को लेकर उदासीनता हिरासत में वंचित समुदायों के खिलाफ अवैध प्रताड़ना, बर्बर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को संरक्षण देकर, बढ़ावा देने का काम कर रही है ।
---
*जागृत आदिवासी दलित संगठन

टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग

આપણે ૫ સપ્ટેમ્બરને શિક્ષક દિવસ તરીકે કેમ ઉજવીએ છીએ એ સમજવું હોય તો રાધાકૃષ્ણનની અધ્યાપન સફર જોવી પડે

- ગૌરાંગ જાની  જુદા જુદા દિવસોની ઉજવણીમાં આપણે ઉત્સાહપૂર્વક ભાગ લઇએ છીએ અને હવે તો સોશિયલ મીડિયામાં ઉછીની લીધેલી તસવીરો ,લખાણો દ્વારા આ ઉજવણીનો આનંદ પ્રાપ્ત કરીએ છીએ .સવાલ એ છે કે ઉજવાતા દિવસો સાથે સંબંધિત વ્યક્તિઓના જીવનને આખું વર્ષ કદી યાદ કરીએ છીએ ? દેશને ઉન્નત માર્ગે લઈ જનાર મહાન વ્યક્તિઓની યાદ એક કર્મકાંડ બનીને રહી જાય છે .પાંચમી સપ્ટેમ્બર અર્થાત્ સર્વપલ્લી રાધાકૃષ્ણનનો જન્મદિવસ અને એટલે શિક્ષક દિવસ પણ !

ધોરણ 09 અને 11માં પરીક્ષાની પેટર્ન બદલવામાં આવે એવું પગલું લેવાનું કોઈ દેખીતું કારણ નથી જણાતું

- ડો. કનુભાઈ ખડદિયા*  અખબારોમાંથી માહિતી મળી કે છે રાજ્ય સરકાર દ્વારા ધોરણ 09 અને 11માં પરીક્ષાની પેટર્ન બદલવામાં આવશે. અને 20 માર્કના વસ્તુલક્ષી અને મલ્ટીપલ ચોઈસ પ્રશ્નોને બદલે 30 માર્કના પૂછવામાં આવશે. તેમજ વર્ણનાત્મક પ્રશ્નોમાં પાઠમાંથી આંતરિક વિકલ્પો આપવાને બદલે બધા પાઠો વચ્ચે સામાન્ય વિકલ્પો પૂછાશે.

સીતારામ યેચુરી માટે રાષ્ટ્ર અને તેના લોકોની જરૂરિયાતો વ્યક્તિગત મહત્વાકાંક્ષાઓથી ઉપર હતી

- રમેશ સવાણી  જીવંત, નમ્ર, સમાજ સાથે જોડાયેલા CPI(M)ના નેતા સીતારામ યેચુરી (12 ઓગસ્ટ 1952/ 12 સપ્ટેમ્બર 2024) 72મા વર્ષે આપણને છોડી ગયા છે. અત્યંત પ્રતિભાશાળી નેતા તરીકે, તેમણે ભારતીય રાજકારણમાં મહત્વપૂર્ણ સ્થાન મેળવ્યું અને માર્ક્સવાદી વિચારધારાનું ચમકતું પ્રતીક બની ગયા. વિચારો પ્રત્યેની પ્રતિબદ્ધતા, સત્યતા અને પ્રમાણિકતા માટે તેમણે લોકોને પ્રભાવિત કર્યા હતા. આપણે તેજસ્વી પ્રતિનિધિ ગુમાવ્યા છે. 

સુરત શહેરમાં ઢોરમાર મારવામાં સંડોવાયેલા પોલીસ અધિકારીઓ સામે પગલાં લેવા કેમ જરૂરી છે?

- મુજાહિદ નફીસ*  પ્રતિ, માનનીય અધ્યક્ષ, રાષ્ટ્રીય માનવ અધિકાર પંચ (NHRC), નવી દિલ્હી વિષય: ગુજરાતના સુરત શહેરમાં ઢોરમાર મારવામાં સંડોવાયેલા પોલીસ અધિકારીઓ સામે પગલાં લેવાની વિનંતી આદરણીય સાહેબ, હું તમારા ધ્યાન પર સુરત શહેરમાં પોલીસ અધિકારીઓ દ્વારા વ્યક્તિઓને નિર્દયતાથી માર મારતી એક ચિંતાજનક ઘટના લાવવા ઈચ્છું છું. સુરત સિટી પોલીસના અધિકૃત ટ્વિટર હેન્ડલ પર સુરતના વરિયાવી માર્કેટ શ્રીજીની પ્રતિમા પર કાન્કરી ચાળો કરી શહેરની શાંતિ ભંગ કરનારને ઝડપી કાયદાનું ભાન વર્તન કર્યું લખ્યું હતું. "સુરતના વરિયાવી બજારમાં શ્રીજીની મૂર્તિ પર પથ્થર ફેંકીને શહેરની શાંતિને ખલેલ પહોંચાડનારાઓને પોલીસ દ્વારા કાયદાની જાણ કરવામાં આવી હતી." દલીલ ખાતર, એમ ધારી લઈએ કે, 7મી સપ્ટેમ્બરની રાત્રે મુસ્લિમ સગીરો દ્વારા પથ્થરમારો કરતી નોંધાયેલી ઘટના, કથિત રીતે, કથિત રીતે પોલીસ કર્મચારીઓ દ્વારા કરાયેલી ક્રૂર મારપીટને વાજબી ઠેરવતી નથી. શહેરમાં બહુમતી વસ્તી. પથ્થરમારાની ઘટના બાદ પોલીસે સગીરોને ઝડપી લેવા કાર્યવાહી કરી હતી. ત્યારબાદ, એક મોટું ટોળું એકઠું થયું અને આરોપીઓ સામે કડક સજાની માંગણી કરી, જેના કારણે સાંપ્રદાયિ

आरएसएस को लगता है चुनाव में भाजपा की सीटों में गिरावट का मुख्य कारण है दलित वोटों का इंडिया गठबंधन की ओर खिसक जाना

- राम पुनियानी*  भाजपा के लिए सन 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे. लोकसभा में उसके सदस्यों की संख्या 303 से घट कर 240 रह गई. नतीजा यह कि पिछली बार जहाँ केवल नाम की गठबंधन (एनडीए) सरकार थी वहीं इस बार सरकार वास्तव में एक पार्टी की न होकर गठबंधन की नज़र आ रही है. पिछली और उसकी पिछली सरकारों में गठबंधन दलों की सुनने वाला कोई नहीं था. मगर अब इस बात की काफी अधिक संभावना है कि गठबंधन के साथी दलों की राय ओर मांगों को सरकार सुनेगी और उन पर विचार करेगी. इसके चलते भाजपा अपना हिन्दू राष्ट्रवादी एजेंडा उतनी आसानी से लागू नहीं कर पाएगी, जितना पहले कर लेती थी. इसके अलावा, इंडिया गठबंधन की ताकत में भी इजाफा हुआ है और राहुल गाँधी की लोकप्रियता में भी बढ़ोत्तरी हुई है. विपक्ष अब अपनी बात ज्यादा दमख़म से कह पा रहा है. 

संथाल परगना के बांग्ला-भाषी मुसलमान भारतीय हैं और न कि बांग्लादेशी घुसपैठिये

- झारखंड जनाधिकार महासभा*  हाल के दिनों में भाजपा लगातार प्रचार कर रही है कि संथाल परगना में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं जो  आदिवासियों की ज़मीन हथिया रहे है, आदीवासी महिलाओं  से शादी कर रहे हैं और आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है. क्षेत्र में हाल की कई हिंसा की घटनाओं को जोड़ते हुए इन दावों पर सामाजिक व राजनैतिक माहौल बनाया जा रहा है. ज़मीनी सच्चाई समझने के लिए झारखंड जनाधिकार महासभा व लोकतंत्र बचाओ अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने संथाल परगना जाकर हर सम्बंधित मामले का तथ्यान्वेषण किया. पाए गए तथ्यों को प्रेस क्लब, रांची में प्रेस वार्ता में साझा किया गया. 

झारखंड उच्च न्यायलय में केंद्र ने माना, संथाल परगना में ज़मीन विवाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों का जुड़ाव नहीं

- झारखंड जनाधिकार महासभा  संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड उच्च न्यायलय में केंद्र सरकार ने 12 सितम्बर 2024 को दर्ज हलफ़नामा में माना है कि हाल के ज़मीन विवाद के मामलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का जुड़ाव स्थापित नहीं हुआ है. उच्च न्यायलय में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दर्ज PIL में दावा किया गया था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा आदिवासियों से  शादी कर ज़मीन लूटी जा रही है व घुसपैठ हो रही है.